गुरुवार, 16 जून 2022

kinemaster mod apk no watermark digitbin old version

 

KineMaster Mod Apk No Watermark Download ?

दोस्तों यदि आप बिना Watermark के अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Kine Master ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं! तो आपको अपने मोबाइल काइन मास्टर का Mod Apk install करना होगा

दोस्तों इस mode apk में आपको Kine master App के सभी Editing टूल्स मिलेंगे जिससे आप एक शानदार वीडियो एडिट कर सकते हैं लेकिन वीडियोस में Watermark नहीं देखने को मिलेगा।

दोस्तों अब तक लाखों यूजर्स KineMaster Mod Apk का का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर रहे हैं! और Watermark free काइन मास्टर को इंजॉय कर रहे हैं।

आजकल इंटरनेट पर Kine master के कई सारे Mod Apk भी डेवलपर्स द्वारा लांच किए जा चुके हैं तो आप किसी भी किसी बढ़िया Kinemaster Mod Apk को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।



Kinemaster Apk Download Kaise Kare Without Watermark ?

ध्यान दें यदि आपने पहले से ही Kinemaster ऐप को इंस्टॉल किया गया है तो उसको अभी Uninstall कर दें।

1. दोस्तों Kinemaster Mod apk को डाउनलोड करने के लिए आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

2. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया Page देखने को मिलेगा। उसमें डाउनलोड का एक बटन दिया है उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही Kinemaster Mod Apk Download होना आरंभ हो जाएगा।

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

लमगांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में एक युवक की कोरोना से मौत

 कोरोना से खेतपाली गांव निवासी युवक की मौत

प्रेरणादायक कहानी, Corona, corona se yuvak ki maut, prataap nagar me ek uvak ki maut, lambgaon me Corona se maut, khetpali me Corona se maut,
युवक का - नाम चन्द्रमोहन


प्रशासन ने मृतक के परिजनों को किया आइसोलेट , आज होगा टेस्ट

संवाद न्यूज एजेंसी लंबगांव ( टिहरी ) ।

खेतपाली गांव निवासी एक युवक की कोरोना संक्रमण से एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई । युवक की मां और भाई एंटीजन टेस्ट में कोरोना नेगेटिव आई हैं । हालांकि उनका सैंपल आरटी - पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है । फिलहाल युवक के गांव स्थित घर में परिजनों को आइसोलेट कर वहां बोर्ड चस्पा किया गया है । खेतपाली गांव निवासी एक व्यक्ति ( 32 ) होली के दौरान राजस्थान के जयपुर से गांव लौटा था । वह जयपुर होटल में काम करता था । कुछ दिन पूर्व युवक को बुखार आया । इसके बाद परिजनों ने 11 अप्रैल को युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था । यहां एंटिजन जांच में वह कोरोना

पॉजिटिव निकला । मंगलवार रात नौ बजे युवक की एम्स में मौत हो गई । प्रतापनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा . कुलभूषण त्यागी ने बताया कि युवक को बुखार की शिकायत थी और 13 अप्रैल की रात को युवक की मौत हो गई । बृहस्पतिवार को खेतपाली गांव में टीम भेजकर पत्नी , बच्चों और अन्य सदस्यों का सैंपल लेकर टेस्ट कराया जाएगा । एसडीएम रजा अब्बास ने बताया कि मृतक युवक के घर में सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है ।


शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

मां और बेटे की अटूट प्रेम कहानी

         " एक बेटा ऐसा भी

Heart touching love story,, heart touching story, heart touching story, ek maa aur bete ki kahani, kahani, kahaniyaan


माँ , मुझे कुछ महीने के लिये विदेश जाना पड़ रहा है । 

तेरे रहने का इन्तजाम मैंने करा दिया है । 

" तक़रीबन 32 साल के , अविवाहित डॉक्टर सुदीप ने देर रात घर में घुसते ही कहा ।

बेटा , तेरा विदेश जाना ज़रूरी है क्या ? 

" माँ की आवाज़ में चिन्ता और घबराहट झलक रही थी ।

 ' माँ , मुझे इंग्लैंड जाकर कुछ रिसर्च करनी है । 

वैसे भी कुछ ही महीनों की तो बात है ।

" सुदीप ने कहा ।

 ' जैसी तेरी इच्छा । 

" मरी से आवाज़ में माँ बोली । 

और छोड़ आया सुदीप अपनी माँ ' प्रभा देवी ' को पड़ोस वाले शहर में स्थित एक वृद्धा - आश्रम में ।

 वृद्धा - आश्रम में आने पर शुरू - शुरू में हर बुजुर्ग के चेहरे पर जिन्दगी के प्रति हताशा और निराशा साफ झलकती थी । 

पर प्रभा देवी के चेहरे पर वृद्धा - आश्रम में आने के बावजूद कोई शिकन तक न थी ।

एक दिन आश्रम में बैठे कुछ बुजुर्ग आपस में बात कर रहे थे ।

उनमें दो - तीन महिलायें भी थीं । उनमें से एक ने कहा , " डॉक्टर का कोई सगा - सम्बन्धी नहीं था जो अपनी माँ को यहाँ छोड़ गया ।

" तो वहाँ बैठी एक महिला बोली , " प्रभा देवी के पति की मौत जवानी में ही हो गयी थी । तब सुदीप कुल चार साल का था । पति की मौत के बाद , प्रभा देवी और उसके बेटे को रहने और खाने के लाले पड़ गये ।

तब किसी भी रिश्तेदार ने उनकी मदद नहीं की । प्रभा देवी ने लोगों के कपड़े सिल - सिल कर अपने बेटे को पढ़ाया । बेटा भी पढ़ने में बहुत तेज था , तभी तो वो डॉक्टर बन सका । 

" वृद्धा - आश्रम में करीब 6 महीने गुज़र जाने के बाद एक दिन प्रभा देवी ने आश्रम के संचालक राम किशन शर्मा जी के ऑफिस के फोन से अपने बेटे के मोबाईल नम्बर पर फोन किया , और कहा , " सुदीप तुम हिंदुस्तान आ गये हो या अभी इंग्लैंड में ही हो ? " " माँ , अभी तो मैं इंग्लैंड में ही हूँ । " सुदीप का जवाब था । तीन - तीन , चार - चार महीने के अंतराल पर प्रभा देवी सुदीप को फ़ोन करती उसका एक ही जवाब होता , 

मैं अभी वहीं हूँ , जैसे ही अपने देश आऊँगा तुझे बता दूंगा । " इस तरह तक़रीबन दो साल गुजर गये । अब तो वृद्धा - आश्रम के लोग भी कहने लगे 

कि देखो कैसा चालाक बेटा निकला , कितने धोखे से अपनी माँ को यहाँ छोड़ गया । आश्रम के ही किसी बुजुर्ग ने कहा , " मुझे तो लगता नहीं कि डॉक्टर विदेश - पिदेश गया होगा , वो तो बुढ़िया से छुटकारा पाना चाह रहा था । " तभी किसी और बुजुर्ग ने कहा , " मगर वो तो शादी - शुदा भी नहीं था । "

II अरे होगी उसकी कोई ' गर्ल - फ्रेण्ड ' , जिसने कहा होगा पहले माँ के रहने का अलग इंतजाम करो , 

तभी मैं तुमसे शादी करूँगी । " दो साल आश्रम में रहने के बाद अब प्रभा देवी को भी अपनी नियति का पता चल गया । बेटे का गम उसे अंदर ही अंदर खाने लगा । वो बुरी तरह टूट गयी । 

दो साल आश्रम में और रहने के बाद एक दिन प्रभा देवी की मौत हो गयी । उसकी मौत पर आश्रम के लोगों ने आश्रम के संचालक शर्मा जी से कहा , 

" इसकी मौत की खबर इसके बेटे को तो दे दो । हमें तो लगता नहीं कि वो विदेश में होगा , वो होगा यहीं कहीं अपने देश में । " इसके बेटे को मैं कैसे खबर करूँ । उसे मरे तो तीन साल हो गये । 

" शर्मा जी की यह बात सुन वहाँ पर उपस्थित लोग सनाका II खा गये । उनमें से एक बोला , " अगर उसे मरे तीन साल हो गये तो प्रभा देवी से मोबाईल पर कौन बात करता था । " 

" वो मोबाईल तो मेरे पास है , जिसमें उसके बेटे की रिकॉर्डेड आवाज़ है । " शर्मा जी बोले । " पर ऐसा क्यों ? " किसी ने पूछा ।

II तब शर्मा जी बोले कि करीब चार साल पहले जब सुदीप अपनी माँ को यहाँ छोड़ने आया तो उसने मुझसे कहा , शर्मा जी मुझे ' ब्लड कैंसर ' हो गया है । 

और डॉक्टर होने के नाते मैं यह अच्छी तरह जानता हूँ , कि इसकी आखिरी स्टेज में मुझे बहुत तकलीफ होगी । मेरे मुँह से और मसूड़ों आदि से खून भी आयेगा । 

मेरी यह तकलीफ़ माँ से देखी न जा सकेगी । वो तो जीते जी ही मर जायेगी । मुझे तो मरना ही है पर मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण मेरे से पहले मेरी माँ मरे । 

मेरे मरने के बाद दो कमरे का हमारा छोटा सा ' फ्लेट ' और जो भी घर का सामान आदि है वो मैं आश्रम को दान कर दूँगा । " 

यह दास्ताँ सुन वहाँ पर उपस्थित लोगों की आँखें झलझला आयीं । 

प्रभा देवी का अन्तिम संस्कार आश्रम के ही एक हिस्से में कर दिया गया । उनके अन्तिम संस्कार में शर्मा जी ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के परिवार वालों को भी बुलाया ।

माँ - बेटे की अनमोल और अटूट प्यार की दास्ताँ का ही असर था कि कुछ बेटे अपने बूढ़े माँ / बाप को वापस अपने घर ले गये ।

                   लेखक - नागेन्द्र पाल सोनी .........


बुधवार, 31 मार्च 2021

आओ एक नया उत्तरखण्ड बसाते हैं

 देव भूमि उत्तराखण्ड एक सुंदर कविता

Uttrakhand poem,Uttrakhand kavita,uttarakhand,dev bhumi uttarakhand,


मन करता है उत्तराखंड में, एक नया उत्तराखंड बसाते है,

बंजर भूमि और वीरान घरों को, फिर से सदाबहार बनाते है,

सोयी हुए सरकार को अब तो, मिल के हम जगायेंगे,

यही संकल्प है ये मेरा, एक नया उत्तराखंड बनायेंगे,

मन करता है उत्तराखंड में, एक नया उत्तराखंड बसाते है,

बंजर भूमि और वीरान घरों को, फिर से सदाबहार बनाते है,

जो छोड़ चलें गाऊँ को अब तो, उनको अहसास दिलायेंगे,

क्योँ हारा-फिरता रहता है इधर-उधर, उनको अपनों से मिलायेंगे,

मन करता है उत्तराखंड में, एक नया उत्तराखंड बसाते है,

बंजर भूमि और वीरान घरों को, फिर से सदाबहार बनाते है,

बूढ़े लोगों के आँखों के, आँशु अब हम पोछंगे,

उनके आँगन में अब बच्चे, हस-हस के अब खेलेंगे,

मन करता है उत्तराखंड में, एक नया उत्तराखंड बसाते है,

बंजर भूमि और वीरान घरों को, फिर से सदाबहार बनाते है,

Uttrakhand poem,Uttrakhand kavita,uttarakhand,dev bhumi uttarakhand,


कितनों ने बलिदान दिया, कितनों ने पहचान दिया,

ये न जाने कौन थे वो, जिन्होंने अंदर ही अंदर अपमान पिया,

मन करता है उत्तराखंड में, एक नया उत्तराखंड बसाते है,

बंजर भूमि और वीरान घरों को, फिर से सदाबहार बनाते है,

इन बीस सालों में क्या- क्या हुआ, ये तुम जानते होंगे,

हर एक दिन हजारों अपने, अपनों से दूर जाते होंगे,

मन करता है उत्तराखंड में, एक नया उत्तराखंड बसाते है,

बंजर भूमि और वीरान घरों को, फिर से सदाबहार बनाते है,


     लेखक - नागेन्द्र पाल सोनी

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

Vegetrainian The train restaurant menu

 Vegetrainian menu -

Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,

  यात्रीगण कृपया ध्यान दें!!

The Vegetrainian crew welcomes you onboard. This journey has been especially architect to offer you an amazing experience. Our team has worked very hard to put all the intricate details together. We request you to be extra cautious around the trains. Each part has been handpicked owing to its exquisiteness. The trains and its accessories have been imported from Germany and are expensive, Any negligence leading to harm would have to be settled with a fair compensation. So help us through the course of this journey so we can fulfill this unique journey. As you have taken your seat, place your orders, the engines are steaming and the journey is about to commence!

Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


सूप शताब्दी का

Cream of Tomato.....180
Santare Ka Shorba...190
Hot & Sour............... 190
Sweet Corn............. 200
Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


                      घास - फूस इत्यादि

                                   Aloo Chaat......150
                                   Green Salad.....160
                                   Kachumber Salad....160
                    Saute Exotic Veg Cheese Salad... 210
                                   Pasta Salad..... 210
                                   Russian Salad ...... 210
Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


           अंग्रेजी पेय

           Cold Drinks ....90
           Masala Lemonade....160
           Virgin Mojito....200
          Blackberry Mint....200
          Blackberry Lemon .....200


ठंडा - वंडा

Cold Coffee with Ice Cream...200
Kitkat Shake ......200
Oreo Shake......200
Strawberry Shake....200
Blackcurrant Shake....200
Packaged Drinking Water... MRP

      पंजाब मेल

       Masala Chhach....150M

       Mango Lassi....175

       Makkhaniya Lassi.... 175
Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


प्लेटफाँर्म की स्टाँल से (3 pm से 6 pm)

Masala Chai / Hot Coffee.... 60
Mix Veg Pakode......180
Roti Veg Roll....190
Cottage Cheese Sandwich...190
Super Cheese Nachos...... 210

Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


अभी तो गाड़ी शुरू हुई है

Roasted Papad (2Pcs.)....60
Masala Papad.....130
French Fries ..170
Cheese Loaded Fries..260
Hara Bhara Kebab ....290
Tandoori Momos....310
Aloo Nazakat .... 290
Soya Seekh Tandoori....310
Yellow Paneer Tikka.....330
Veg Stuffed Galouti Kebab..... 330
Dahi ke kabab....330
Papad Potato Croquette...300
Mushroom Duplex...350
Chinese Bhel...260
Honey Chilly Potato ....310
Chilly Mushroom.... 330
Chilly Paneer.... 330
Paneer Honey Chilly Duo.... 350
Steaming Sizzler.... 450
Veg Tikka Platter.... 475
Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


सोनिया जी के यहाँ से

Cheese Garlic Bread....200
Bruschetta Trio...210
Margherita Pizza..340
OTC Pizza....340
Nachos Pizza.....360
Pizza De Grande.....370
Paneer Tikka Pizza.....370
Pasta Alfredo.....330
Pasta Arrabiata......330
Pasta Pink Sauce.....330

क्योंकि हर चाईनीज़ ITEM खराब नहीं होता

Hakka Noodles...250
Szechuan Noodles....250
Sweet Chilly Garlic Noodles ... 250
Veg Manchurian .......270

Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


खाना PALACE ON WHEELS वाला

Paneer Khurchan.....330
Paneer Butter Masala.....330
Paneer Lawabdar......350
Handi Nawabi Paneer.......350
Kadhai Paneer........360
Paneer Tikka Masala......370
Sabz Nargisi Kofta.......340
Malai Kofta Red.......360
Malai Kofta White.......370
Paneer Peshaawari.......370
Gatta Masala......300
Chef's Speical Sizzling Duo.......400
Motiya Palak.....310
Aloo Do Pyaza....310
Dum Aloo.....330
Chana Masala......330
Methi Matar Mushroom......370
Tawa Subz Taka Tak....380
Dal Lahsooni......290
Dal Tadka.....290
Dal Dhaba.....290
Dal Makhani......330
Dal Bukhara......330

धान की मालगाड़ी

Jeera Rice.....220
Peas Pulao......220
Veg Pulao.....250
Veg Fried Rice.... 230
Veg Biryani Charminari.....320
Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


फैलाने वाला रायता

Boondi Raita.....130
Veg Raita.....150
Lahsoon Palak ka Raita160
Pineapple Ralta......160
Fruit Cocktal Ralta.....160

रोटी - शोटी

Tandoori Plain....30
Tandoori Butter.....40
Missi Roti.....60
Laccha Parantha....80
Jungli Roti....70
Butter Naan.....90
Garlic Naan....100
Stuffed Naan......110
Spicy Cheese Naan......110
Vegetrainian,the train restaurant,vegetrainian the train restaurant menu,vegetrainian the train restaurant,train restaurant menu,vegetrainian menu,


मीठे के चींटों के लिए

Gulab Kheer....130
Gulab Jamun with Ice Cream.....160
Icecream Sundae.....180
Paneer Kalakand.....180
Chef's Special Rabdi with Ice Cream.....200
Sizzling Choco Brownie w/ Ice-Cream......250

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

एक किसान की कहानी जिसे अपने जानवरों से बहुत प्यार था

 एक गांव में एक किसान रहता था 

     किसान के पास एक कबूतर एक मुर्गा और एक बकरा था 

किसान के घर में एक चूहा भी था जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान था 

किसान ने सोचा कि अगर इस चूहे को पिंजरे में बंद कर दिया जाए

तो मुझे इससे छुटकारा मिल सकता है और किसान ने चूहे के लिए एक पिंजरा लिया

जब चूहे ने यह देखा कि मेरे वास्ते किसान ने पिंजरा लगा रखा है तो उसने कबूतर से जाकर कहा

किसान, farmer,प्रेरणादायक कहानी,देश का किसान, देश के किसानों की हालत, देश के किसान,


कबूतर भैया मुझे किसान से बचाओ और किसान ने यह पिंजरा मेरे लिए रखा है तो इसमें मेरी रक्षा करो 

लेकिन कबूतर ने कहा कि यह केकरा तुम्हारा वास्ते है। यह तेरी प्रॉब्लम है

 फिर चूहा मुर्गे के पास गया और मुर्गे से कहा गया कि मुर्गा भैया मेरी रक्षा करो किसान ने मेरे वास्ते यह पिंजरा लगा रखा है और मैं इसमें फंस सकता हूं तो आप मेरी कुछ मदद करें। 

लेकिन मुर्गे ने भी यही कहा कि यहां तेरी प्रॉब्लम है 

फिर चूहा अंतिम बकरे के पास गया और बकरे से कहा कि बकरे भैया मेरी कुछ मदद करो किसान ने मेरे वास्ते पिंजरा रखा है और मैं इसमें फंस सकता हूं। 

आप मेरी थोड़ी मदद करोगे तो मैं इस पिंजरे में नहीं फंसूगा लेकिन बकरे ने भी कहा कि यह तेरी प्रॉब्लम है और इस प्रॉब्लम में मुझे मत घसीट नहीं खुद ही इसका समाधान कर।

किसान, farmer,प्रेरणादायक कहानी,देश का किसान, देश के किसानों की हालत, देश के किसान,

 

फिर चूहा वहाँ से चला जाता है और कुछ देर बाद उस पिंजरे में एक सांप पास जाता है फिर सुबह किसान की पत्नी कोरा देखने आता है तो उस समय सांप उसकी पत्नी को डांस लेता है किसान अपनी पत्नी को एक वैद्य के पास ले जाता है वैद्य सांप की आत्मा को बुलाकर जहर निकाल लेता है 

फिर उसके बाद किसान को कहना है कि अपनी पत्नी को कबूतर का सूप पिलाना तो इसकी सेहत ठीक हो जाएगी किसान घर पर जाता है और कबूतर का सूप बनाकर अपनी पत्नी को देता है 

फिर उसके बाद रिश्तेदार उसकी पत्नी को मिलने आते हैं तो उनके लिए किसान अपने मुर्गे को मार देता है उसके बाद जब उसकी पत्नी सही रूप से ठीक हो जाती है तो किसान खुशी में गांव वालों को मटन बिरयानी खिलाने का फैसला लेता है और फिर वह बकरे को मार देता है।

तो दोस्तों आज की कहानी का यही रहस्य था 

दूसरे को परेशानी में देखकर उसकी मदद करनी चाहिए न की यह कहकर उसका साथ ना देना किया परेशानी तो तेरी है क्योंकि क्या पता दूसरे की परेशानी कभी खुद के ही गले लग जाए जैसे इस कहानी में हुआ अगर तीनों में से एक भी चूहे की मदद करता है। तो तीनों का यह अंजाम नहीं होता

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

एक सन्यासी और राजा की कहानी

एक संन्यासी एक राजा के पास पहुचे। राजा ने उनका आदर सत्कार किया। कुछ दिन उनके राज्य में रुकने के पश्चात संन्यासी ने जाते समय राजा से अपने लिए उपहार मांगा।

राजा ने एक पल सोचा और कहा - "जो कुछ भी खजाने में है, आप ले सकते हैं।"

संन्यासी ने उत्तर दिया - "लेकिन खजाना तुम्हारी संपत्ति नहीं है, वह तो राज्य का है और तुम सिर्फ ट्रस्टी हो।"

"तो यह महल ले लो।"



"यह भी प्रजा का है।" - संन्यासी ने हंसते हुए कहा।

"तो मेरा यह शरीर ले लो। आपकी जो भी मर्जी हो, आप पूरी कर सकते हैं।" - राजा बोला।

"लेकिन यह तो तुम्हारी संतान का है। मैं इसे कैसे ले सकता हूं?" -संन्यासी ने उत्तर दिया।

"तो महाराज आप ही बतायें कि ऐसा क्या है जो मेरा हो और आपके लायक हो?" - राजा ने पूछा।

संन्यासी ने उत्तर दिया - "हे राजा, यदि आप सच में मुझे कुछ उपहार देना चाहते हैं, तो अपना अहंकार, अपना अहम दे दो।"

"अहंकार पराजय का द्वार है। अहंकार यश का नाश करता है।यह खोखलेपन का परिचायक है।""

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

एक लड़का एक लड़की की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी

                       दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है - अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे लड़का - तुम्हें भूल जाऊंगा ( लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया ) ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई फिर लड़के ने कहा - सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूँगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी !

Heart touching love story, love story, prem kahani, love couple story, love story, story, Hindi story, story in Hindi


कैसे ? लड़की ने पूछा लड़के ने बोलना शुरू किया - " सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक तरह के घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप चारों तरफ कैमरे का फ्लैश और लोगों की भीड़ जहां तुम मुझे चाह कर भी याद नहीं कर सकती ! " और मैं तुम्हारी शादी की खबर सुनकर दोस्तों के साथ कुछ उटपटांग पी कर किसी कोने में पड़ा रहूंगा और फिर जब मुझे होश आएगा तब मैं तुम्हें धोखेबाज बेवफा बोलकर गाली दूंगा ! 

" " फिर जब तुम्हारी याद आएगी तो दोस्त के कंधे पे सरकार रख के रो लूंगा ! शादी के बाद तुम्हारा बिजी टाइम शुरू फिर तुम अपने पति और हजार तरह के रस्मों को निभाने में बिजी रहोगी . फिर कभी कभी तुम्हें मेरी याद आएगी जब तुम अपने पति का हाथ पकड़ोगी उसके साथ बाइक पर बैठोगी ! " और मैं आवारा की तरह इधर उधर घूमता रहूंगा जैसे जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं और अपने दोस्तों को समझाऊंगा कि " 

कभी प्यार मत करना कुछ नहीं मिलता जिंदगी खतम हो जाती है प्यार के चक्कर में

 कुछ वक्त बाद तुम पति के साथ हनीमून पर जाओगी नया घर होगा शॉपिंग होगी नयी जिम्मेदारियां अब तुम बहुत खुश हो अचानक तुम्हें मेरी याद आएगी और तुम सोचोगी . " पता नहीं किस हाल में होगा और मेरी खुशी की दुआ मांगते हुए वापस अपने परिवार में बिजी हो जाओगी !

मैं अब तक मम्मी पापा भाई या फिर दोस्तों से डांट सुन सुन कर लगभग सुधर गया हूं सोच लिया अब कोई काम करना है एक अच्छी सी लड़की से शादी करके तुम्हें भी दिखा देना है और सबको यही बोलूंगा कि भुला दिया है मैंने तुम्हें लेकिन तब भी मैं तुम्हारे मैसेजेस को आधी रात को

Heart touching love story, love story, prem kahani, love couple story, love story, story, Hindi story, story in Hindi

निकाल कर पढूंगा और सोचूंगा 

शायद मेरे प्यार में ही कमी थी जो तुम्हें न पा सका 

फिर अपनी तकलीफ को कम करने की कोशिश करूंगा 2 साल बाद अब तुम कोई प्रेमिका या नई दुल्हन नहीं रही अब तुम # मां बन चुकी हो पुराने आशिक की याद और पति के प्यार को छोड़कर तुम अपने बच्चे के लिए सोचोगी अब तुम अपने बच्चे के साथ बिजी रहोगी मतलब अब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से परमानेन्टली डिलीट हो चुका हूं इधर मुझे भी अच्छा काम मिल गया है शादी की बात चल रही है और लड़की भी पसंद हो गई है अब मेरा बिजी टाइम शुरू हो गया अब मैं तुम्हें सचमुच भूल गया हूं अगर किसी जोड़ी को देखता हूं तो तुम्हारी याद आती है लेकिन अब तकलीफ नहीं होती ... 

Heart touching love story, love story, prem kahani, love couple story, love story, story, Hindi story, story in Hindi


यहां तक सुनने के बाद लड़के ने देखा लड़की की आंख में आंसू छलक रहे हैं लड़की भरी आंखों से लड़के की तरफ देखती है दोनों बिल्कुल चुप हैं पर आंखे बरस रही हैं थोड़ी देर बाद लड़की - " तो क्या सब कुछ यहीं खतम हो जाएगा ? लड़का - " नहीं . ! किसी बात जब तुम रूठ जाओगी अपने पति से किसी बात पर लेकिन तुम्हारे पति आराम से सो रहे होंगे पर उस रात तुम्हारी आंखों में नींद नहीं होगी और इधर मैं भी अपनी पत्नी से किसी बात पर खफा होकर तुम्हारी तरह जागूंगा . पूरी दुनिया सो रही होगी सिर्फ हम दोनों के अलावा फिर हम अपने अतीत को याद करके खूब रोएंगे . एक दूसरे को बहुत महसूस करेंगे लेकिन 

इस बात का भगवान के अलावा और किसी को पता नहीं चलेगा

 बस इतना कहकर वो दोनों रोते हुए एक दूसरे को गले लगा लेते हैं

                       लेखक - नागेन्द्र पाल सोनी

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

जो दूसरों का भला करते हैं उनका भला खुद ही हो जाता

                 लेखक - नागेन्द्र पाल सोनी

                                 अच्छी लगे तो शेयर जरुर करे

बहुत समय पहले की बात है एक विख्यात ऋषि गुरुकुल में बालकों को शिक्षा प्रदान किया करते थे . उनके गुरुकुल में बड़े-बड़े रजा महाराजाओं के पुत्रों से लेकर साधारण परिवार के लड़के भी पढ़ा करते थे।

Hindi kahaniyan,hindi story,kids story,

वर्षों से शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्यों की शिक्षा आज पूर्ण हो रही थी और सभी बड़े उत्साह के साथ अपने अपने घरों को लौटने की तैयारी कर रहे थे कि तभी ऋषिवर की तेज आवाज सभी के कानो में पड़ी ,

” आप सभी मैदान में एकत्रित हो जाएं। “

आदेश सुनते ही शिष्यों ने ऐसा ही किया।

ऋषिवर बोले , “ प्रिय शिष्यों , आज इस गुरुकुल में आपका अंतिम दिन है . मैं चाहता हूँ कि यहाँ से प्रस्थान करने से पहले आप सभी एक दौड़ में हिस्सा लें .

यह एक बाधा दौड़ होगी और इसमें आपको कहीं कूदना तो कहीं पानी में दौड़ना होगा और इसके आखिरी हिस्से में आपको एक अँधेरी सुरंग से भी गुजरना पड़ेगा .”

Hindi story,hindi kahaniyan,kids story,

तो क्या आप सब तैयार हैं ?”

” हाँ , हम तैयार हैं ”, शिष्य एक स्वर में बोले .

दौड़ शुरू हुई .

सभी तेजी से भागने लगे . वे तमाम बाधाओं को पार करते हुए अंत में सुरंग के पास पहुंचे . वहाँ बहुत अँधेरा था और उसमे जगह – जगह नुकीले पत्थर भी पड़े थे जिनके चुभने पर असहनीय पीड़ा का अनुभव होता था .

जो दूसरों का भला करते हैं उनका भला खुद ही हो जाता

सभी असमंजस में पड़ गए , जहाँ अभी तक दौड़ में सभी एक सामान बर्ताव कर रहे थे वहीँ अब सभी अलग -अलग व्यवहार करने लगे ; खैर , सभी ने ऐसे-तैसे दौड़ ख़त्म की और ऋषिवर के समक्ष एकत्रित हुए।

“पुत्रों ! मैं देख रहा हूँ कि कुछ लोगों ने दौड़ बहुत जल्दी पूरी कर ली और कुछ ने बहुत अधिक समय लिया , भला ऐसा क्यों ?”, ऋषिवर ने प्रश्न किया।

यह सुनकर एक शिष्य बोला , “ गुरु जी , हम सभी लगभग साथ –साथ ही दौड़ रहे थे पर सुरंग में पहुचते ही स्थिति बदल गयी …कोई दुसरे को धक्का देकर आगे निकलने में लगा हुआ था तो कोई संभल -संभल कर आगे बढ़ रहा था …और कुछ तो ऐसे भी थे जो पैरों में चुभ रहे पत्थरों को उठा -उठा कर अपनी जेब में रख ले रहे थे ताकि बाद में आने वाले लोगों को पीड़ा ना सहनी पड़े…. इसलिए सब ने अलग-अलग समय में दौड़ पूरी की .”

“ठीक है ! जिन लोगों ने पत्थर उठाये हैं वे आगे आएं और मुझे वो पत्थर दिखाएँ “, ऋषिवर ने आदेश दिया .

आदेश सुनते ही कुछ शिष्य सामने आये और पत्थर निकालने लगे . पर ये क्या जिन्हे वे पत्थर समझ रहे थे दरअसल वे बहुमूल्य हीरे थे . सभी आश्चर्य में पड़ गए और ऋषिवर की तरफ देखने लगे .

“ मैं जानता हूँ आप लोग इन हीरों के देखकर आश्चर्य में पड़ गए हैं .” ऋषिवर बोले।

“ दरअसल इन्हे मैंने ही उस सुरंग में डाला था , और यह दूसरों के विषय में सोचने वालों शिष्यों को मेरा इनाम है।

पुत्रों यह दौड़ जीवन की भागम -भाग को दर्शाती है, जहाँ हर कोई कुछ न कुछ पाने के लिए भाग रहा है . पर अंत में वही सबसे समृद्ध होता है जो इस भागम -भाग में भी दूसरों के बारे में सोचने और उनका भला करने से नहीं चूकता है .

अतः यहाँ से जाते -जाते इस बात को गाँठ बाँध लीजिये कि आप अपने जीवन में सफलता की जो इमारत खड़ी करें उसमे परोपकार की ईंटे लगाना कभी ना भूलें , अंततः वही आपकी सबसे अनमोल जमा-पूँजी होगी । “"

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

प्रेरणादायक कहानी

प्रेरणादायक कहानी

किसी जंगल मे एक गर्भवती हिरणी थी

जिसका प्रसव होने को ही था .

उसने एक तेज धार वाली नदी के किनारे घनी झाड़ियों और घास के पास एक जगह देखी

जो उसे प्रसव हेतु सुरक्षित स्थान लगा .

अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू होने लगी , 

लगभग उसी समय आसमान मे काले काले बादल छा गए

और घनघोर बिजली कड़कने लगी 

   








जिससे जंगल मे आग भड़क उठी .

वो घबरा गयी उसने अपनी दायीं और देखा लेकिन ये क्या वहां एक बहेलिया उसकी और तीर का निशाना लगाये हुए था , 

उसकी बाईं और भी एक शेर उस पर घात लगाये हुए उसकी और बढ़ रहा था अब वो हिरणी क्या करे ? ,

वो तो प्रसव पीड़ा से गुजर रही है , अब क्या होगा ?, 






क्या वो सुरक्षित रह सकेगी ?, क्या वो अपने बच्चे को जन्म दे सकेगी ? , क्या वो नवजात सुरक्षित रहेगा ?,

या सब कुछ जंगल की आग मे जल जायेगा ?, अगर इनसे बच भी गयी तो क्या वो बहेलिये के तीर से बच पायेगी ? 

या क्या वो उस खूखार शेर के पंजों की मार से दर्दनाक मौत मारी जाएगी ? जो उसकी और बढ़ रहा है , उसके एक और जंगल की आग , दूसरी और तेज धार वाली बहती नदी , और सामने उत्पन्न सभी संकट , अब वो क्या करे ? लेकिन फिर उसने अपना ध्यान अपने नव आगंतुक को जन्म देने की





और केन्द्रित कर दिया . फिर जो हुआ वो आश्चर्य जनक था . कडकडाती बिजली की चमक से शिकारी की आँखों के सामने अँधेरा छा गया , और उसके हाथो से तीर चल गया और सीधे भूखे शेर को जा लगा .






 बादलो से तेज वर्षा होने लगी और जंगल की आग धीरे धीरे  बुझ गयी . इसी बीच हिरणी ने एक स्वस्थ शावक को जन्म दिया . ऐसा हमारी जिन्दगी मे भी होता है , जब हम चारो और से समस्याओं से घिर जाते है , नकारात्मक विचार हमारे दिमाग को जकड लेते है , कोई संभावना दिखाई नहीं देती , हमें कोई एक उपाय करना होता है . , 





उस समय कुछ विचार बहुत ही नकारात्मक होते है , जो हमें चिंता ग्रस्त कर कुछ सोचने समझने लायक नहीं छोड़ते . ऐसे मे हमें उस हिरणी से ये शिक्षा मिलती है की 






हमें अपनी प्राथमिकता की और देखना चाहिए , जिस प्रकार हिरणी ने सभी नकारात्मक परिस्तिथियाँ उत्पन्न होने पर भी अपनी प्राथमिकता " प्रसव " पर ध्यान केन्द्रित किया , जो उसकी पहली प्राथमिकता थी . बाकी तो मौत या जिन्दगी कुछ भी उसके हाथ मे था ही नहीं , और उसकी कोई भी क्रिया या प्रतिक्रिया उसकी और गर्भस्थ बच्चे की जान ले सकती थी उसी प्रकार हमें भी अपनी प्राथमिकता की और ही ध्यान देना चाहिए ।  

जय श्री राम







शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

लोकतंत्र की परिभाषा तभी समझ आ गई थी

लोकतंत्र की परिभाषा तभी समझ आ गई थी


 पण्डित जी के बड़े बेटे का कहना है कि उनका लोकतंत्र पर से यकीन सन 88 में ही उठ गया था। 

 उनकी जुबानी - "जब  स्कूल की छुट्टियां हुई और रात को खाने की मेज़ पर पापा ने पूछा - "बताओ बच्चों छुट्टियों में दादा जी के घर जाना है या नाना जी के ?"

सब बच्चों ने खुशी से हम आवाज़ होकर नारा लगाया - "दादा जी  के ..."

लेकिन अकेली मम्मी ने कहा कि 'नाना जी  के...।'


बहुमत चूंकि दादा जी के हक़ में था, लिहाज़ा मम्मी का मत हार गया और पापा ने बच्चों के हक़ में फैसला सुना दिया, और हम दादा जी के घर जाने की खुशी दिल में दबा कर सो गए। 


अगली सुबह मम्मी ने तौलिए से गीले बाल सुखाते हुए मुस्कुरा कर कहा - "सब बच्चे जल्दी जल्दी कपड़े बदल लो हम नाना जी  के घर जा रहे हैं...।"

मेंने हैरत से मुँह फाड़ के पापा की तरफ देखा, तो वो नज़रें चुरा कर अख़बार पढ़ने की  अदाकारी करने लगे। 


बस मैं उसी वक़्त समझ गया था कि लोकतंत्र में फैसले जनता की खुशियों के लिए नहीं, बल्कि बन्द कमरों में उस वक़्त होते हैं, जब जनता सो रही होती है!"

Nagendra pal soni

kinemaster mod apk no watermark digitbin old version

  KineMaster Mod Apk No Watermark Download ? दोस्तों यदि आप बिना Watermark के अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Kine Master ऐप का इस्तेमाल करना चाहते...