कोरोना से खेतपाली गांव निवासी युवक की मौत
![]() |
| युवक का - नाम चन्द्रमोहन |
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को किया आइसोलेट , आज होगा टेस्ट
संवाद न्यूज एजेंसी लंबगांव ( टिहरी ) ।
खेतपाली गांव निवासी एक युवक की कोरोना संक्रमण से एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई । युवक की मां और भाई एंटीजन टेस्ट में कोरोना नेगेटिव आई हैं । हालांकि उनका सैंपल आरटी - पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है । फिलहाल युवक के गांव स्थित घर में परिजनों को आइसोलेट कर वहां बोर्ड चस्पा किया गया है । खेतपाली गांव निवासी एक व्यक्ति ( 32 ) होली के दौरान राजस्थान के जयपुर से गांव लौटा था । वह जयपुर होटल में काम करता था । कुछ दिन पूर्व युवक को बुखार आया । इसके बाद परिजनों ने 11 अप्रैल को युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था । यहां एंटिजन जांच में वह कोरोना
पॉजिटिव निकला । मंगलवार रात नौ बजे युवक की एम्स में मौत हो गई । प्रतापनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा . कुलभूषण त्यागी ने बताया कि युवक को बुखार की शिकायत थी और 13 अप्रैल की रात को युवक की मौत हो गई । बृहस्पतिवार को खेतपाली गांव में टीम भेजकर पत्नी , बच्चों और अन्य सदस्यों का सैंपल लेकर टेस्ट कराया जाएगा । एसडीएम रजा अब्बास ने बताया कि मृतक युवक के घर में सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है ।
