गुरुवार, 9 मई 2019

 हेलो दोस्तो नमस्कार मैं नागेन्द्र पाल सोनी फिर से आपके लिए हाजिर हूं दोस्तो एक बार की बात है एक जंगल में आग लग गई थी बहुत भीषण आग जिसमें की जंगल के पेड़ पौधे सारे जीव जंतु जल करके राख हो रहे थे तभी एक पेड़ पर एक जोड़ा पक्षियों का बैठा हुआ था उन्हें देख कर के उड़ते हुए कुछ पक्षियों ने पूछा यह दोस्त इस जंगल में बहुत  भीषण आग लगी है तो तुम क्यों इस पेड़ के ऊपर बैठे हो यह कि तुम्हें पता है की यह पेड़ जल जाएगा और अगर इस पेड़ में आग लग गई तो तुम भी इसके साथ जल जाओगे इस पर कुछ पंक्तियां लिखी है

आग लगी इस वृक्ष में जलते इसके  पात
तुम क्यों जलते पंछियों उड़ चलो हमारे साथ
तभी पक्षी के जोड़े ने उन्हें उत्तर दिया और कहा
फल खाए इस वृक्ष के गंधे की ने पात
यही हमारा कर्म धर्म है जल मरे इसी के साथ
 दोस्तों यह पंक्ति एक पक्षी के ऊपर लिखी हुई है लेकिन आपत्ति काल में देश के साथ कौन टिक सकता है और कौन भाग सकता है यह ऐसी परिस्थिति में ही जाना जा सकता है जैसे की जंगल की आग के समय 2 पक्षियों का क्या निर्णय था दोस्तों आज के लिए इतना ही काफी है मैं नागेंद्र पाल सोनी फिर से आप लोगों के बीच हाजिर रहूंगा मेरे साधु रहने के लिए मुझे फॉलो कीजिए और कमेंट भी जरूर कीजिए दोस्तों इसे शेयर करना ना भूलें क्योंकि यह देश भक्ति से जुड़ा हुआ एक किस्सा है दोस्तों मैं आप लोगों के लिए कुछ नया हमेशा लाता हूं और मेरा यही प्रयास रहता है कि आप लोगों के लिए कुछ नया करो कुछ नया सिखाओ या कुछ आप लोगों से सीखने को भी मुझे मिलता है आप कमेंट बॉक्स में मुझे बताएं                           ''धन्यवाद,
                   लेखक नागेन्द्र पाल सोनी

Nagendra pal soni

kinemaster mod apk no watermark digitbin old version

  KineMaster Mod Apk No Watermark Download ? दोस्तों यदि आप बिना Watermark के अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Kine Master ऐप का इस्तेमाल करना चाहते...