शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

लमगांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में एक युवक की कोरोना से मौत

 कोरोना से खेतपाली गांव निवासी युवक की मौत

प्रेरणादायक कहानी, Corona, corona se yuvak ki maut, prataap nagar me ek uvak ki maut, lambgaon me Corona se maut, khetpali me Corona se maut,
युवक का - नाम चन्द्रमोहन


प्रशासन ने मृतक के परिजनों को किया आइसोलेट , आज होगा टेस्ट

संवाद न्यूज एजेंसी लंबगांव ( टिहरी ) ।

खेतपाली गांव निवासी एक युवक की कोरोना संक्रमण से एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई । युवक की मां और भाई एंटीजन टेस्ट में कोरोना नेगेटिव आई हैं । हालांकि उनका सैंपल आरटी - पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है । फिलहाल युवक के गांव स्थित घर में परिजनों को आइसोलेट कर वहां बोर्ड चस्पा किया गया है । खेतपाली गांव निवासी एक व्यक्ति ( 32 ) होली के दौरान राजस्थान के जयपुर से गांव लौटा था । वह जयपुर होटल में काम करता था । कुछ दिन पूर्व युवक को बुखार आया । इसके बाद परिजनों ने 11 अप्रैल को युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था । यहां एंटिजन जांच में वह कोरोना

पॉजिटिव निकला । मंगलवार रात नौ बजे युवक की एम्स में मौत हो गई । प्रतापनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा . कुलभूषण त्यागी ने बताया कि युवक को बुखार की शिकायत थी और 13 अप्रैल की रात को युवक की मौत हो गई । बृहस्पतिवार को खेतपाली गांव में टीम भेजकर पत्नी , बच्चों और अन्य सदस्यों का सैंपल लेकर टेस्ट कराया जाएगा । एसडीएम रजा अब्बास ने बताया कि मृतक युवक के घर में सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है ।


शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

मां और बेटे की अटूट प्रेम कहानी

         " एक बेटा ऐसा भी

Heart touching love story,, heart touching story, heart touching story, ek maa aur bete ki kahani, kahani, kahaniyaan


माँ , मुझे कुछ महीने के लिये विदेश जाना पड़ रहा है । 

तेरे रहने का इन्तजाम मैंने करा दिया है । 

" तक़रीबन 32 साल के , अविवाहित डॉक्टर सुदीप ने देर रात घर में घुसते ही कहा ।

बेटा , तेरा विदेश जाना ज़रूरी है क्या ? 

" माँ की आवाज़ में चिन्ता और घबराहट झलक रही थी ।

 ' माँ , मुझे इंग्लैंड जाकर कुछ रिसर्च करनी है । 

वैसे भी कुछ ही महीनों की तो बात है ।

" सुदीप ने कहा ।

 ' जैसी तेरी इच्छा । 

" मरी से आवाज़ में माँ बोली । 

और छोड़ आया सुदीप अपनी माँ ' प्रभा देवी ' को पड़ोस वाले शहर में स्थित एक वृद्धा - आश्रम में ।

 वृद्धा - आश्रम में आने पर शुरू - शुरू में हर बुजुर्ग के चेहरे पर जिन्दगी के प्रति हताशा और निराशा साफ झलकती थी । 

पर प्रभा देवी के चेहरे पर वृद्धा - आश्रम में आने के बावजूद कोई शिकन तक न थी ।

एक दिन आश्रम में बैठे कुछ बुजुर्ग आपस में बात कर रहे थे ।

उनमें दो - तीन महिलायें भी थीं । उनमें से एक ने कहा , " डॉक्टर का कोई सगा - सम्बन्धी नहीं था जो अपनी माँ को यहाँ छोड़ गया ।

" तो वहाँ बैठी एक महिला बोली , " प्रभा देवी के पति की मौत जवानी में ही हो गयी थी । तब सुदीप कुल चार साल का था । पति की मौत के बाद , प्रभा देवी और उसके बेटे को रहने और खाने के लाले पड़ गये ।

तब किसी भी रिश्तेदार ने उनकी मदद नहीं की । प्रभा देवी ने लोगों के कपड़े सिल - सिल कर अपने बेटे को पढ़ाया । बेटा भी पढ़ने में बहुत तेज था , तभी तो वो डॉक्टर बन सका । 

" वृद्धा - आश्रम में करीब 6 महीने गुज़र जाने के बाद एक दिन प्रभा देवी ने आश्रम के संचालक राम किशन शर्मा जी के ऑफिस के फोन से अपने बेटे के मोबाईल नम्बर पर फोन किया , और कहा , " सुदीप तुम हिंदुस्तान आ गये हो या अभी इंग्लैंड में ही हो ? " " माँ , अभी तो मैं इंग्लैंड में ही हूँ । " सुदीप का जवाब था । तीन - तीन , चार - चार महीने के अंतराल पर प्रभा देवी सुदीप को फ़ोन करती उसका एक ही जवाब होता , 

मैं अभी वहीं हूँ , जैसे ही अपने देश आऊँगा तुझे बता दूंगा । " इस तरह तक़रीबन दो साल गुजर गये । अब तो वृद्धा - आश्रम के लोग भी कहने लगे 

कि देखो कैसा चालाक बेटा निकला , कितने धोखे से अपनी माँ को यहाँ छोड़ गया । आश्रम के ही किसी बुजुर्ग ने कहा , " मुझे तो लगता नहीं कि डॉक्टर विदेश - पिदेश गया होगा , वो तो बुढ़िया से छुटकारा पाना चाह रहा था । " तभी किसी और बुजुर्ग ने कहा , " मगर वो तो शादी - शुदा भी नहीं था । "

II अरे होगी उसकी कोई ' गर्ल - फ्रेण्ड ' , जिसने कहा होगा पहले माँ के रहने का अलग इंतजाम करो , 

तभी मैं तुमसे शादी करूँगी । " दो साल आश्रम में रहने के बाद अब प्रभा देवी को भी अपनी नियति का पता चल गया । बेटे का गम उसे अंदर ही अंदर खाने लगा । वो बुरी तरह टूट गयी । 

दो साल आश्रम में और रहने के बाद एक दिन प्रभा देवी की मौत हो गयी । उसकी मौत पर आश्रम के लोगों ने आश्रम के संचालक शर्मा जी से कहा , 

" इसकी मौत की खबर इसके बेटे को तो दे दो । हमें तो लगता नहीं कि वो विदेश में होगा , वो होगा यहीं कहीं अपने देश में । " इसके बेटे को मैं कैसे खबर करूँ । उसे मरे तो तीन साल हो गये । 

" शर्मा जी की यह बात सुन वहाँ पर उपस्थित लोग सनाका II खा गये । उनमें से एक बोला , " अगर उसे मरे तीन साल हो गये तो प्रभा देवी से मोबाईल पर कौन बात करता था । " 

" वो मोबाईल तो मेरे पास है , जिसमें उसके बेटे की रिकॉर्डेड आवाज़ है । " शर्मा जी बोले । " पर ऐसा क्यों ? " किसी ने पूछा ।

II तब शर्मा जी बोले कि करीब चार साल पहले जब सुदीप अपनी माँ को यहाँ छोड़ने आया तो उसने मुझसे कहा , शर्मा जी मुझे ' ब्लड कैंसर ' हो गया है । 

और डॉक्टर होने के नाते मैं यह अच्छी तरह जानता हूँ , कि इसकी आखिरी स्टेज में मुझे बहुत तकलीफ होगी । मेरे मुँह से और मसूड़ों आदि से खून भी आयेगा । 

मेरी यह तकलीफ़ माँ से देखी न जा सकेगी । वो तो जीते जी ही मर जायेगी । मुझे तो मरना ही है पर मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण मेरे से पहले मेरी माँ मरे । 

मेरे मरने के बाद दो कमरे का हमारा छोटा सा ' फ्लेट ' और जो भी घर का सामान आदि है वो मैं आश्रम को दान कर दूँगा । " 

यह दास्ताँ सुन वहाँ पर उपस्थित लोगों की आँखें झलझला आयीं । 

प्रभा देवी का अन्तिम संस्कार आश्रम के ही एक हिस्से में कर दिया गया । उनके अन्तिम संस्कार में शर्मा जी ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के परिवार वालों को भी बुलाया ।

माँ - बेटे की अनमोल और अटूट प्यार की दास्ताँ का ही असर था कि कुछ बेटे अपने बूढ़े माँ / बाप को वापस अपने घर ले गये ।

                   लेखक - नागेन्द्र पाल सोनी .........


Nagendra pal soni

kinemaster mod apk no watermark digitbin old version

  KineMaster Mod Apk No Watermark Download ? दोस्तों यदि आप बिना Watermark के अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Kine Master ऐप का इस्तेमाल करना चाहते...