जीवन 21 अनिवार्य बातें-
1. खुद को कभी किसी के सुपुर्द नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका मतलब गुलामी होता है आभार और प्रतिबद्धताओं से खुद को दूर रखने में ही भलाई है इस तरह आप पर किसी का अधिकार नहीं रह जाता
2. किसी की सेवा करना चाहते हैं तो उसे खुद ही की मदद करना सिखाए
3. लंबे इंतजार के बाद ही मिलता है अवसर
4. जब आप किसी को परामर्श देते हैं तो उसे वह याद दिलाएं जो वह भूल गया है
5. गुस्से में कोई काम ना करें क्योंकि तब आप हर काम गलत ही करेंगे
6. बहाने बनाना सीखे समझदार लोग किसी तरह कठिनाइयों से निकलते हैं
7. दोस्ती जिंदगी में सुख बढ़ाती है और दुख हटा देती है
8. जीवन में एक सच्चा दोस्त मिलना आपकी पूंजी है और उसका बने रहना आशीर्वाद
9. किसी भी बहस में गलत का पक्ष केवल इसलिए ना ले आपके विरोधी ने सही का पक्ष ले लिया है
10. इस तरह व्यवहार करें कि कोई आपको लगातार देख रहा है
11. किसी भी कार्य को करते हुए उसमें चुटकी भर साहस मिला ले
12. एक झूठ इमानदारी की प्रतिष्ठा को नष्ट कर देता है
13. अपने विचारों को पूरी तरह स्पष्ट कभी ना करें ज्यादातर लोग जो समझते नहीं है उसे मान लेते हैं और जो समझते हैं उसके बारे में कम सोचते हैं
14. साहस की बिना समझदारी किसी काम की नहीं है
15. कैसे जीना चाहिए पता होना ही सच्चा ज्ञान है
16. जो कल के लिए या कल के ऊपर कोई काम नहीं छोड़ता उसे बहुत कुछ कर लिया है
17. झूठ मत बोलिए लेकिन पूरा सच भी मत बताइए
18. जल्दबाजी तो मूर्खों की कमजोरीी है
19. झूठा व्यक्ति दुगुना झेलता वह न तो विश्वास करता है नहीं
विश्वास जीतता
20. सच सुनाई कम दिखाई ज्यादा देताा है
21. दूसरों से सम्मान चाहते हैं तो पहले खुद का सम्मान करेंं
लेेेखक-नागेंद्र पाल सोनी