सोमवार, 31 अगस्त 2020

Mahabharat : जब कर्ण ने श्रीकृष्ण से पूछा मेरा क्या दोष था ? जरूर जानिए श्रीकृष्ण का उत्तर

 

Mahabharat : जब कर्ण ने श्रीकृष्ण से पूछा मेरा क्या दोष था ? जरूर जानिए श्रीकृष्ण का उत्तर

webdunia
कर्ण ने कृष्ण से पूछा - मेरा जन्म होते ही मेरी माँ ने मुझे त्याग दिया। क्या अवैध संतान होना मेरा दोष था ?
 
द्रोणाचार्य ने मुझे सिखाया नहीं क्योंकि मैं क्षत्रिय पुत्र नहीं था।
 
परशुराम जी ने मुझे सिखाया तो सही परंतु श्राप दे दिया कि जिस वक्त मुझे उस विद्या की सर्वाधिक आवश्यकता होगी, मुझे उसका विस्मरण होगा। क्योंकि उनके अनुसार मैं क्षत्रिय नहीं था।
 
केवल संयोगवश एक गाय को मेरा बाण लगा और उसके स्वामी ने मुझे श्राप दिया जबकि मेरा कोई दोष नहीं था।द्रौपदी स्वयंवर में मेरा अपमान किया गया।
 
माता कुंती ने मुझे आखिर में मेरा जन्म रहस्य बताया भी तो अपने अन्य बेटों को बचाने के लिए।
 
जो भी मुझे प्राप्त हुआ है,दुर्योधन से ही हुआ है।
 
*तो, अगर मैं उसकी तरफ से लड़ूँ तो मैं गलत कहाँ हूँ ?
 
*कृष्ण ने उत्तर दिया:
 
*कर्ण, मेरा जन्म कारागार में हुआ।
 
*जन्म से पहले ही मृत्यु मेरी प्रतीक्षा में घात लगाए थी।
 
*जिस रात मेरा जन्म हुआ, उसी रात मातापिता से दूर किया गया।
 *तुम्हारा बचपन खड्ग, रथ, घोड़े, धनुष्य और बाण के बीच उनकी ध्वनि सुनते बीता। मुझे ग्वाले की गौशाला मिली, गोबर मिला और खड़ा होकर चल भी पाया उसके पहले ही कई प्राणघातक हमले झेलने पड़े।
*कोई सेना नहीं, कोई शिक्षा नहीं। लोगों से ताने ही मिले कि उनकी समस्याओं का कारण मैं हूँ। तुम्हारे गुरु जब तुम्हारे शौर्य की तारीफ कर रहे थे, मुझे उस उम्र में कोई शिक्षा भी नहीं मिली थी। जब मैं सोलह वर्षों का हुआ तब कहीं जाकर ऋषि सांदीपन के गुरुकुल पहुंचा।
 
*तुम अपनी पसंद की कन्या से विवाह कर सके।
 
*जिस कन्या से मैंने प्रेम किया वो मुझे नहीं मिली और उनसे विवाह करने पड़े जिन्हें मेरी चाहत थी या जिनको मैंने राक्षसों से बचाया था।
 
*मेरे पूरे समाज को यमुना के किनारे से हटाकर एक दूर समुद्र के किनारे बसाना पड़ा, उन्हें जरासंध से बचाने के लिए। रण से पलायन के कारण मुझे भीरु भी कहा गया।
 
अगर दुर्योधन युद्ध जीतता है तो तुम्हें बहुत श्रेय मिलेगा।
 
*धर्मराज अगर जीतता है तो मुझे क्या मिलेगा?
 
*एक बात का स्मरण रहे कर्ण -
 
*हर किसी को जिंदगी चुनौतियाँ देती है, जिंदगी किसी के भी साथ न्याय नहीं करती। दुर्योधन ने अन्याय का सामना किया है तो युधिष्ठिर ने भी अन्याय भुगता है।
 
*लेकिन सत्य धर्म क्या है यह तुम जानते हो।
 
*कोई बात नहीं अगर कितना ही अपमान हो, जो हमारा अधिकार है वो हमें ना मिल पाए...महत्व इस बात का है कि तुम उस समय उस संकट का सामना कैसे करते हो।
 
*रोना धोना बंद करो कर्ण,जिंदगी न्याय नहीं करती इसका मतलब यह नहीं होता कि तुम्हें अधर्म के पथ पर चलने की अनुमति है।
   नागेन्द्र पाल सोनी

बदल जाओ वक्त के साथ

बदल जाओ वक्त के साथ

           या फिर वक्त बदलना सीखो

मजबूरियों को मत कोसो

          हर हाल मे जीना सीखो


मेरी शायरी

 

मेरी शायरी

उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते
           मंज़िल दूर हो तो रोया नहीं करते
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की
वो लोग जीवन में कुछ खोया नहीं करते 

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

नागेन्द्र पाल सोनी क्या है नागेन्द्र पाल सोनी कौन है

 नागेन्द्र पाल सोनी सानूगढ़ मोहल्या का रहने वाला है नागेन्द्र पाल सोनी स्वभाव से ही अच्छा लड़का है नागेन्द्र लोगों की भलाई के लिए  सर्वपरी आगे रहता है नागेन्द्र हमेशा से ही अलग सोच रखने वाला लड़का है नागेन्द्र सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ता नागेन्द्र का मानना है कि अहिंसा परमो धर्मा

गुरुवार, 9 मई 2019

 हेलो दोस्तो नमस्कार मैं नागेन्द्र पाल सोनी फिर से आपके लिए हाजिर हूं दोस्तो एक बार की बात है एक जंगल में आग लग गई थी बहुत भीषण आग जिसमें की जंगल के पेड़ पौधे सारे जीव जंतु जल करके राख हो रहे थे तभी एक पेड़ पर एक जोड़ा पक्षियों का बैठा हुआ था उन्हें देख कर के उड़ते हुए कुछ पक्षियों ने पूछा यह दोस्त इस जंगल में बहुत  भीषण आग लगी है तो तुम क्यों इस पेड़ के ऊपर बैठे हो यह कि तुम्हें पता है की यह पेड़ जल जाएगा और अगर इस पेड़ में आग लग गई तो तुम भी इसके साथ जल जाओगे इस पर कुछ पंक्तियां लिखी है

आग लगी इस वृक्ष में जलते इसके  पात
तुम क्यों जलते पंछियों उड़ चलो हमारे साथ
तभी पक्षी के जोड़े ने उन्हें उत्तर दिया और कहा
फल खाए इस वृक्ष के गंधे की ने पात
यही हमारा कर्म धर्म है जल मरे इसी के साथ
 दोस्तों यह पंक्ति एक पक्षी के ऊपर लिखी हुई है लेकिन आपत्ति काल में देश के साथ कौन टिक सकता है और कौन भाग सकता है यह ऐसी परिस्थिति में ही जाना जा सकता है जैसे की जंगल की आग के समय 2 पक्षियों का क्या निर्णय था दोस्तों आज के लिए इतना ही काफी है मैं नागेंद्र पाल सोनी फिर से आप लोगों के बीच हाजिर रहूंगा मेरे साधु रहने के लिए मुझे फॉलो कीजिए और कमेंट भी जरूर कीजिए दोस्तों इसे शेयर करना ना भूलें क्योंकि यह देश भक्ति से जुड़ा हुआ एक किस्सा है दोस्तों मैं आप लोगों के लिए कुछ नया हमेशा लाता हूं और मेरा यही प्रयास रहता है कि आप लोगों के लिए कुछ नया करो कुछ नया सिखाओ या कुछ आप लोगों से सीखने को भी मुझे मिलता है आप कमेंट बॉक्स में मुझे बताएं                           ''धन्यवाद,
                   लेखक नागेन्द्र पाल सोनी

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

रिश्ता एक पहेली है

रिश्ता एक पहेली है

छोटे बड़े और गहरे हल्के
          आंगन आंगन पलते हैं
जैसी जरूरत होती है यह
             वैसे रंग बदलते हैं

हर एक रिश्ता प्यार की
                लाश उठाई घूमा करता है
मजबूरी को अपना कहकर
                    यूं ही झूमा करता है


कौन इसे समझ सका ए
             किसकी सगी सोतेली है
 रिश्ता एक पहेली है
                  रिश्ता एक पहेली है
नागेन्द्र पाल सोनी

गुरुवार, 28 मार्च 2019

कुछ बुद्धिजीवियों के विचार जो हमें सीखने चाहिए


१.हमें यह प्रार्थना नहीं करनी चाहिए कि हमारे ऊपर खतरे ना आए बल्कि हमें यह प्रार्थना करनी चाहिए कि हम उनका सामना निडरता से करें
२. काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी काम करते समय सोचना  सतर्कता और काम करने की बात सोचना मूर्खता है यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं

३.आपका हर सपना पूरा हो सकता है अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते हो तो
 ४.निन्यानवे फ़ीसदी विफलता उन लोगों को मिलती है जिन्हें बहाने बनाने की आदत होती है

नागेंद्र पाल सोनी
दोस्तों मैं नागेंद्र आप लोगों के लिए हर दिन कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं मैं आप लोगों से विनती करता हूं अगर आपको मेरा लिखा हुआ कुछ भी ब्लॉक अच्छा लगता है तो प्लीज मुझे फॉलो करना ना भूले ताकि मैं जब भी कुछ लिखो तो आप लोगों तक वह बातें जरूर पहुंचे धन्यवाद दोस्तों

सोमवार, 25 मार्च 2019

जिंदगी में 21 अनिवार्य बातें


जीवन 21 अनिवार्य बातें-
1. खुद को कभी किसी के सुपुर्द नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका मतलब गुलामी होता है आभार और प्रतिबद्धताओं से खुद को दूर रखने में ही भलाई है इस तरह आप पर किसी का अधिकार नहीं रह जाता
2. किसी की सेवा करना चाहते हैं तो उसे खुद ही की मदद करना सिखाए
3. लंबे इंतजार के बाद ही मिलता है अवसर
4. जब आप किसी को परामर्श देते हैं तो उसे वह याद दिलाएं जो वह भूल गया है
5. गुस्से में कोई काम ना करें क्योंकि तब आप हर काम गलत ही करेंगे
6. बहाने बनाना सीखे समझदार लोग किसी तरह कठिनाइयों से निकलते हैं
7. दोस्ती जिंदगी में सुख बढ़ाती है और दुख हटा देती है
8. जीवन में एक सच्चा दोस्त मिलना आपकी पूंजी है और उसका    बने रहना आशीर्वाद
9. किसी भी बहस में गलत का पक्ष केवल इसलिए ना ले आपके विरोधी ने  सही का पक्ष ले लिया है
10. इस तरह व्यवहार करें कि कोई आपको लगातार देख रहा है
11. किसी भी कार्य को करते हुए उसमें चुटकी भर साहस मिला ले
12. एक झूठ इमानदारी की प्रतिष्ठा को नष्ट कर देता है
13. अपने विचारों को पूरी तरह स्पष्ट कभी ना करें ज्यादातर लोग जो समझते नहीं है  उसे मान लेते हैं और जो  समझते हैं उसके बारे में कम सोचते हैं
14. साहस की बिना समझदारी किसी काम की नहीं है
15. कैसे जीना चाहिए पता होना ही सच्चा ज्ञान है
16. जो कल के लिए या कल के ऊपर कोई काम नहीं छोड़ता उसे बहुत कुछ कर लिया है
17. झूठ मत बोलिए लेकिन पूरा सच भी मत बताइए
18. जल्दबाजी तो मूर्खों की कमजोरीी है
19. झूठा व्यक्ति दुगुना झेलता वह न तो विश्वास करता है नहीं 
विश्वास जीतता
20. सच सुनाई कम दिखाई ज्यादा देताा है
21. दूसरों से सम्मान चाहते हैं तो पहले खुद का सम्मान करेंं
लेेेखक-नागेंद्र पाल सोनी

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019


: बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaaferi) का कहना है कि एक आदर्श लोकतंत्र में अलग-अलग विचारों का सह-अस्तित्व होना चाहिए. पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) के बाद अपनी टिप्पणियों को लेकर अभिनेता निशाने पर आ गए थे, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. मशहूर अभिनेता व कॉमेडियन जगदीप (Jagdeep) के बेटे जावेद जाफरी (Javed Jaaferi) ने यहां आईएएनएस को बताया, "अगर मेरी राय लोगों के बीच राय या विचार के समान नहीं है तो फिर इसे राष्ट्र विरोधी कहना गलत है और निश्चित रूप से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इस तरह से काम नहीं कर सकता." जावेद जाफरी (Javed Jaaferi) कहा, "बेशक, ये लोग जो दूसरों पर अपनी राय थोपने की कोशिश करते हैं और अलग-अलग राय रखने वालों की पसंद को दबाते हैं, संख्या में मामूली हैं लेकिन दुर्भाग्य से ये शोर मचाने व बवाल करने वालों में से हैं."
प्रीति जिंटा ने गाय से पूछा सवाल, मिला ऐसा जवाब Video हो
14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद जावेद जाफरी (Javed Jaaferi) ने ट्वीट किया था, "वे खुद को 'जैश-ए-मोहम्मद' कहते हैं..पैगंबर के नाम के पीछे छिपना और इस्लाम के नाम पर इस तरह के जघन्य, अमानवीय और कायराना कृत्य करना कितनी शर्म की बात है. उन सभी धार्मिक संगठनों और सरकारों पर शर्म आती है जो अप्रत्यक्ष रूप से अपनी चुप्पी से इनका समर्थन करते हैं." इस ट्वीट के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और फिर उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगी. जावेद जाफरी (Javed Jaaferi) ने ट्वीट कर कहा, "जो दोस्त, फॉलोअर और साथी भारतीय मेरे ट्वीट से आहत हुए हुए हैं, मैं उनसे तहे दिल से माफी मांगता हूं. जिस तरह से इसकी व्याख्या की गई, मेरा वह मतलब नहीं था. यह शब्दों का गलत चयन था. कृपया मुझे जज करने से पहले आतंकवादियों और पाकिस्तान की निंदा करने वाले मेरे पहले के ट्वीट्स को टाइमलाइन पर पढ़ लें."

बुधवार, 16 जनवरी 2019

मेरी प्यारी मां


बचपन में माँ कहती थी
बिल्ली रास्ता काटे,
तो बुरा होता है रुक जाना चाहिए…
बचपन में माँ कहती थी
बिल्ली रास्ता काटे,तो बुरा होता है
रुक जाना चाहिए…
मैं आज भी रुक जाता हूँ
कोई बात है जो डरादेती है
मुझे..यकीन मानो,
मैं पुराने ख्याल वाला नहीं हूँ…
मैं शगुन-अपशगुन को भी नहीं मानता…
मैं माँ को मानता हूँ|
मैं माँ को मानता हूँ|

दही खाने की आदत मेरी गयी नहीं आज तक..
दही खाने की आदत मेरी गयी नहीं आज तक..
माँ कहती थी घर से दही खाकर निकलो तो शुभ होता है..
मैं आज भी हर सुबह दही खाकर निकलता हूँ…
मैं शगुन-अपशगुन को भी नही मानता….
मैं माँ को मानता हूँ|
मैं माँ को मानता हूँ|
आज भी मैं अँधेरा देखकर डर जाता हूँ,
भूत-प्रेत के किस्से खोफा पैदा करते हैं मुझमें,जादू, टोने, टोटके पर
मैं यकीन कर लेता हूँ|
बचपन में माँ कहती थी कुछ होते हैं बुरी नज़र लगाने वाले,
कुछ होते हैं खुशियों में सताने वाले…
यकीन मानों, मैं पुराने ख्याल वाला नहीं हूँ…
मैं शगुन-अपशगुन को भी नहीं मानता….
मैं माँ को मानता हूँ|
मैं माँ को मानता हूँ|
मैंने भगवान को भी नहीं देखा जमीं पर
मैंने अल्लाह को भी नहीं देखा लोग कहते है,
नास्तिक हूँ मैं मैं किसी भगवान को नहीं मानता
लेकिन माँ को मानता हूँ में माँ को मानता हूँ||
लेखक-नागेन्द्र पाल सेनी

Nagendra pal soni

kinemaster mod apk no watermark digitbin old version

  KineMaster Mod Apk No Watermark Download ? दोस्तों यदि आप बिना Watermark के अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Kine Master ऐप का इस्तेमाल करना चाहते...